जिला को ओडीएफ घोषित करने का दिया निर्देश
Advertisement
जिला में 10 बीज ग्राम बनेंगे
जिला को ओडीएफ घोषित करने का दिया निर्देश कहा जहां पॉस मशीन की ट्रेनिंग नहीं हुई उसे जल्द पूरा किया जाय जामताड़ा : समाहरणालय में सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जिला में एसएचजी द्वारा 10 बीज ग्राम बनाया जायेगा. जिले में चल रहे ग्राम संगठन कमेटी को […]
कहा जहां पॉस मशीन की ट्रेनिंग नहीं हुई उसे जल्द पूरा किया जाय
जामताड़ा : समाहरणालय में सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जिला में एसएचजी द्वारा 10 बीज ग्राम बनाया जायेगा. जिले में चल रहे ग्राम संगठन कमेटी को मजबूत करने के साथ ही पशुपालन के तहत होने वाले कार्यों को जोड़ने का निर्देश दिया. वीसी के दौरान सीएस ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला को ओडीएफ घोषित करने में फोकस करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद,
संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर समाज कल्याण के प्रधान सचिव विनय कुमार ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा को निर्देश दिया कि पॉस मशीन की ट्रेनिंग के तहत जहां पंजीयन नहीं हुआ है. वैसे जगहों में 10 अगस्त तक पूरा करें. डीलर अनाज वितरण शुरू के समय महीना के 16 से 19 तारीख तक के बीच में हर डीलर अपना ट्रांजेक्सन कर लें और इसके बावजूद कोई समस्या हो तो माह के 20 से 25 तारिख तक ट्रेनिंग देकर असुविधा को दूर करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने कहा कि आधार सीडिंग के अनुपात में मोबाइल नंबर का अपलोड कम हुआ है जो अपलोड पूर्ण करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement