जामताड़ा : गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. उपायुक्त चंद्रशेखर राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. छह प्रखंडों में झंडोत्तोलन की तैयारी कर ली गयी है.गांधी मैदान में प्रात: 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
अवसर पर तीन टीमों द्वारा प्रभात फेरी निकाला जायेगा. इसके अलावे फैंसी क्रिकेट मैच प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि एकादश टीम के बीच होगा. जेबीसी विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.