जामताड़ा : गणतंत्र दिवस के पूर्व शनिवार को जामताड़ा समाज कल्याण समिति द्वारा शहर के बच्चों के बीच चित्रंकन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समिति के कार्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि समिति का प्रयास बेहद सराहनीय है. श्री मंडल ने कहा कि शहर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें निखारने की. समिति शहर के बच्चों को एक मंच दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो बच्चे भाग ले रहे हैं सभी को प्रमाण पत्र व अव्वल आने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.