रघुवर राज में पुलिस उद्देश्यों से भटकी
पुलिस की पीसीआर वाहन किसी काम का नहीं
यह भाजपा का सुशासन नहीं कुशासन है
जामताड़ा : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि रघुवर राज में पुलिस अपने मुख्य उद्देश्यों से भटक गयी है. जनता पर से पुलिस का दिनों-दिन भरोसा उठता जा रहा है. कहा : जामताड़ा में दो दिन पूर्व हुए दुकानदार से लूट की घटना से जामताड़ा वासी काफी मर्माहत है. बीच बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगह से डकैती हो जाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. पुलिस को क्राइम कंट्रोल के लिए पीसीआर वाहन दिया गया है,
लेकिन पीसीआर गाड़ी की भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. जामताड़ा के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी. यह भाजपा का सुशासन नहीं कुशासन है. घटना के थोड़ी दूर में पीसीआर गाड़ी रहती है, लेकिन आश्चर्य है कि घटना की खबर पीसीआर गाड़ी को नहीं मिलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सत्तारुढ़ दल के दबाव में कार्य करती है. पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें और नहीं तो जनता पार्टी से ऊपर उठकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे.
ये थे मौजूद
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, जीवेश्वर मिश्रा, पप्पू डालमिया, पप्पू टिबरीवाल, मो तनवीर आलम, समशुल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
साइकिल से कोयला ढोने वालों से जामताड़ा पुलिस करती है वसूली
पूर्व सांसद ने कहा कि साइकिल से कोयला ढोने वालों से भी पुलिस पैसा वसूलती है. पुलिस का टाइगर फोर्स भी दिनभर पैसे की वसूली में लगी रहती है. वाहन चेकिंग के नाम पर शरीफ लोगों को भी तंग कर पैसे वसूलती हैं. इसलिए दिनों-दिन अपराध और नक्सल वारदात का ग्राफ बढ़ रहा है. श्री अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार को वास्तविकता और सच्चाई से कोई मतलब नहीं रह गया. आने वाले समय में जनता भाजपा सरकार को जवाब देगी.