नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित विकास भवन में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी के लिये लैंपस अध्यक्षों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि यह फसल बीमा पूर्व की फसल बीमा से अलग है. इसमें किसानों को तीन प्रकार की सहायता दी जाती है. यदि किसान धान का बिचड़ा खेत में डालने के बाद पानी की कमी या अन्य कारण से यदि फसल खेत में नहीं लगा पाते हैं
तो उन्हें फसल बीमा का 25 फीसदी राशी किसान को दी जायेगी. दूसरी यदि फसल काटने के बाद खलियान में आग लग जाता है तो उसे 20 फीसदी राशि बीमा के माध्यम से दिया जायेगा. उन्होंने लैंपस के सभी अध्यक्ष को इसकी इस बीमा की जानकारी अपने क्षेत्र के किसानों को देने की बात कही, ताकि किसानों को किसी भी परिस्थिति में इसका लाभ मिल सके. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरीपद रुई दास, नाथानियल हेंब्रम, नरेश हांसदा, अशुतोश महतो, बासुदेव मंडल समेत कई लैम्पस के अध्यक्ष मौजूद थे.