नाला : प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति में मतदाता दिवस के अवसर पर बैठक हुई. बैठक हंगामेदार रही. मौके पर शिक्षकों में काफी रोष देखा गया. कारण पूछने पर बताया कि आज तक जितने भी संशोधन बीएलओ के द्वारा किये गये हैं वे सभी संशोधित होकर जिले से नहीं आ रहा है.
बीएलओ ने बताया कि मतदाता सूची तथा फोटो कार्ड में हर बार नयी तरह की गलतियां सामने आ रही है. जिसके परिणामस्वरूप हमें ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ रहा है. बताया कि बूथ नंबर 182 में इस प्रकार की त्रुटियां देखी गयी है. इस बात की पुष्टि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार ने भी करते हुए कहा कि अमूमन सभी वोटर कार्ड में ग्राम का नाम, थाना, पंचायत का नाम गलत अंकित है.
बैठक के दौरान बीएलओ के तरफ से एक स्मार पत्र उपायुक्त को भेजने हेतु हस्तगत कराया गया है. बैठक में तपन कुमार माझी, अमर चंद्र गोराई, दीनबंधु दास, विश्वनाथ साधु, राधा विनोद मंडल, बुलू साधु, अनिरुद्ध चक्रवर्ती व संजय झा आदि उपस्थित थे.