नाला : नाला बीटीटी भवन में किसान मित्रों की मासिक बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता बीटीएम राजीव शंकर कुमार ने की. उन्होंने किसान कॉल सेंटर के नंबर व इसके लाभ के बारे में किसानों को बताया. कोई भी किसान 18001801551 टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर कृषि समस्या व आवश्यक जानकारी ले सकते है.
नागपुर में आयोजित किसान वसंत मेला 2014 का सीधा प्रसारण नौ से 13 तक दिखाया जायेगा. इसके अलावे किसानों की समस्याओं के निराकरण के बारे में चर्चा की गयी. मौके पर जगबंधु दास, विपुल मंडल, सदानंद कुमार, हेमंत कुमार, मंत्रीराम मंडल, स्वप्न कुमार मंडल, निरामय मंडल, मो डालीम, देवीश्वर टुडू, बाबलु मुमरू, नरेश पातर, परितोष राणा, बालक टुडू आदि उपस्थित थे.