15 दिन में छोड़ें नौकरी, नहीं तो उड़ा देंगे प्रखंड कार्यालय
Advertisement
नारायणपुर बीडीओ को धमकी
15 दिन में छोड़ें नौकरी, नहीं तो उड़ा देंगे प्रखंड कार्यालय भाकपा माओवादी संगठन गिरिडीह की ओर से पत्र के माध्यम से दी चेतावनी धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम रवीन्द्र वर्मा एवं अंजनी कुमार सिन्हा बताया नारायणपुर : भाकपा माओवादी संगठन गिरिडीह की ओर से फतेहपुर बीडीओ के बाद अब नारायणपुर बीडीओ […]
भाकपा माओवादी संगठन गिरिडीह की ओर से पत्र के माध्यम से दी चेतावनी
धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम रवीन्द्र वर्मा एवं अंजनी कुमार सिन्हा बताया
नारायणपुर : भाकपा माओवादी संगठन गिरिडीह की ओर से फतेहपुर बीडीओ के बाद अब नारायणपुर बीडीओ को नौकरी छोड़ने की धमकी दी है. संगठन की ओर से जारी पत्र में बीडीओ को 15 दिन के अंदर नौकरी छोड़ कर जामताड़ा से वापस जाने की चेतावनी दी गयी है. वहीं आगे लिखा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय को डाइनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. इसमें जो भी जान-माल की क्षति होगी उसकी जिम्मेवारी बीडीओ की होगी.
इस प्रकार की धमकी भरा पत्र भाकपा माओवादी द्वारा साधारण डाक से शनिवार को प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुआ है. मामले की पूरी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर राम नारायण सिंह ने उपायुक्त पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व नारायणपुर थाना प्रभारी को दी है. धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम रवीन्द्र वर्मा एवं अंजनी कुमार सिन्हा बताया है. संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने कहा कि मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है. अपने वरीय पदाधिकारी के अादेशों का पालन सरकारी सेवा में रहने तक करता रहूंगा. ज्ञात हो कि फहेतपुर बीडीओ को भी नौकरी छोड़ने व प्रखंड कार्यालय खाली कराने की चेतावनी दी जा चुकी है.
बोले एसडीपीओ
माओवादी संगठन द्वारा नारायणपुर बीडीओ को चेतावनी भरा पत्र भेजे जाने की जानकारी मिली है. इस तरह का पत्र राज्य के कई बीडीओ को दिया गया है. संबंधित थाने को निर्देश दिया गया है. गिरिडीह का एक व्यक्ति माओवादी संगठन के नाम पर बीडीओ को नौकरी छोड़ने का पत्र भेज रहा है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले का अनुसंधान कर रहा है.
– पूज्य प्रकाश एसडीपीओ, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement