दु:खद . ससुराल वालों ने मांगा था 25 हजार रुपये
Advertisement
दहेज की बलि चढ़ी ममता
दु:खद . ससुराल वालों ने मांगा था 25 हजार रुपये धनबाद बरवाअड्डा की रहने वाली थी ममता परिवार वालों ने दर्ज एफआइआर में दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप जामताड़ा थाना में मामला दर्ज जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अबला दहेज लोभियों की बलि चढ़ गयी. थाना क्षेत्र के बुधुडीह […]
धनबाद बरवाअड्डा की रहने वाली थी ममता
परिवार वालों ने दर्ज एफआइआर में दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
जामताड़ा थाना में मामला दर्ज
जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अबला दहेज लोभियों की बलि चढ़ गयी. थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव की रहने वाली ममता पांडेय की हत्या दहेज के कारण कर दी गयी. जामताड़ा थाना में दर्ज एफआइआर में ममता के पिता राजकिशोर पांडे ने ममता के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि दहेज के कारण उसकी बेटी की हत्या की गयी है. ममता धनबाद जिला की बरवाअड्डा जयनगर गांव की रहने वाली है.
राजकिशोर पांडेय ने दर्ज आवेदन में कहा है कि ममता के ससुराल वालों ने दहेज का डिमांड पूरा नहीं होने पर उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी है. दर्ज आवेदन में कहा गया है कि उसकी बेटी की शादी 19.11.2013 को बुधुडीह निवासी धनंजय पांडे से हुई थी. शादी के 06 माह के बाद ससुराल वाले पैसे का डिमांड करने लगे. दहेज के लिए बेटी ममता को उसके ससुरालवाले बराबर प्रताड़ित करते रहते थे. दहेज में उसके ससुरालवालों को दो लाख रुपये,
एक हीरो होंडा बाइक और 01 लाख रुपए का आभूषण दिया गया था. फिर भी ममता के ससुरालवालों को संतुष्टि नहीं थी. इधर जामताड़ा थाना को घटना की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर ले लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया गया है.
पुलिस दहेज हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी
15 दिन पहले भी हुई थी रुपये की मांग
ममता के पिता राजकिशोर पांडेय का कहना है कि 15 दिन पहले दामाद और उसकी मां ने मेरी बेटी से 25 हजार का डिमांड किया था, जिसे उन्होंने कर्ज लेकर पूरा किया था. लेकिन फिर भी उनकी बेटी के साथ मारपीट किया जा रहा था. उनकी बेटी ममता ने सुबह फोन कर बताया कि वे आ कर उसे ले जाये नहीं तो ससुराल वाले उसे मार डालेगें. पिता ने दर्ज आवेदन में पति धनंजय पांडे, छाया देवी, शंकर पांडे और भारत पांडे को आरोपी बनाया गया है.
पिता का रो-रो कर बुरा हाल
ममता की मौत की खबर मिलते हीं उसके पिता राजकिशोर पांडेय अपने सगे संबंधियों के साथ जामताड़ा पहुंचे. जिस बेटी को गोद में खेलाया था उसे मौत की नींद में सोया देख दहाड़ मार कर रोने लेंगे. बेटी से लिपटकर वह फूट-फूट कर रो रहे थे. उनके मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि दहेज के लिए इन हत्यारों ने बेटी को मार दिया.
ससुरालवालों ने कहा ममता ने लगायी है फांसी
इधर ममता के पति धनंजय पांडेय का कहना है कि रविवार की रात मां के साथ ममता को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जब जानकारी मिली तो समझा बुझा कर मामला शांत करवा दिया गया. धनंजय का कहना है कि वह हार्डवेयर में काम करता है. हर दिन की भांति सुबह में दुकान में ड्यूटी करने चला गया. इसी बीच आधा-पौन घंटा के बाद घर से फोन आया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. वह दौड़ा हुआ घर भागा. आनन-फानन में लोगों की सहायता से नर्सिंग होम ले गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ममता को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement