जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिये शहर के सुभाष चौक में डिवाइडर लगाने का काम किया था. जिस कारण जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिला था. लेकिन असामाजिक तत्वों के कारण धीरे-धीरे सारा डिवाइडर हट गया.
आज ऐसी स्थिति है कि सुबह में जाम की स्थिति बन जाती है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं एसपी का कहना है जल्द ही डिवाइडर लगाने की कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई डिवाइडर हटाते हुए पकड़े गये तो सख्त कार्रवाई होगी.