मनरेगा में कोताही बरतने पर प्रखंड प्रशासन ने की कार्रवाई
Advertisement
पंस व रोस पर एक-एक हजार का जुर्माना
मनरेगा में कोताही बरतने पर प्रखंड प्रशासन ने की कार्रवाई जामताड़ा : प्रखंड सभागार में मनरेगा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मनरेगा की पंचायतवार कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डोभा निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. कहा कि डोभा निर्माण […]
जामताड़ा : प्रखंड सभागार में मनरेगा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बीडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मनरेगा की पंचायतवार कार्य की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डोभा निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. कहा कि डोभा निर्माण के लक्ष्य को हर हाल में 15 जून तक पूरा करना है. शहरपुरा एवं बेवा पंचायत में डोभा निर्माण में कोताही बरतने पर बीडीओ अमित कुमार ने पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक पर एक- एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को
29 मई तक 75 प्रतिशत डोभा बनाने का निर्देश दिया. साथ ही 10 जून तक सौ प्रतिशत डोभा को पूरा करने का आदेश दिया. बीडीओ कुमार ने कहा कि जामताड़ा प्रखंड को 605 डोभा बनाने का लक्ष्य मिला है. उन्होंने सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को मनरेगा के कार्य में तेजी लाने को कहा. साथ ही बीडीओ ने अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर बीपीओ बी टोप्पो सहित सभी जेई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement