जामा : जामा में घर से दो छोटी छोटी बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है. उक्त दोनों बच्चियों की उम्र क्रमश: 5 व 8 वर्ष है और वे जामा प्रखंड के भुटोकोड़िया पंचायत के चुंडोभा गांव की रहने वाली है. दोनों बच्चियों के लापता होने के मामले को लेकर उसके पिता होपना बास्की ने जामा थाना में आकर सनहा दर्ज कराया. होपना बास्की ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी अपने मायके गयी थी और दोनों बच्चियां घर पर ही थीं.
शाम के वक्त जब उसका एक बैल चरकर घर नहीं लौटा, तो उसने गुस्से में बेटी को डांटा और सुबह बैल खोजने निकल पड़ा. उसे बैल रांगा गांव में मिल गया और वह वापस घर की ओर चल दिया. जब घर पहुंचा, तो देखा कि दोनों बच्ची घर पर नही है, आस पड़ोस में खोजबीन करने पर भी जब नहीं मिली, तो अगले दिन थाना में सनहा दर्ज कराया. उसने बताया कि बच्ची ब्लू पैंट और सफेद शर्ट पहनी हुई है. जबकि छोटी बेटी सिर्फ पैंट पहनी हुई है.