12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा मां चंचला का दरबार

जामताड़ा : मां चंचला महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. 16 जनवरी को निकलने वाली विशाल कलश यात्रा को लेकर समिति ने सशक्त रूपरेखा भी तैयार की है. मंगलवार को हजारों कलश का रंग रोगण किया गया. यात्रा में शामिल होने वाली कन्याओं ने समिति द्वारा निर्धारित स्थल पर अपना निबंधन भी कराया […]

जामताड़ा : मां चंचला महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. 16 जनवरी को निकलने वाली विशाल कलश यात्रा को लेकर समिति ने सशक्त रूपरेखा भी तैयार की है. मंगलवार को हजारों कलश का रंग रोगण किया गया.

यात्रा में शामिल होने वाली कन्याओं ने समिति द्वारा निर्धारित स्थल पर अपना निबंधन भी कराया है. कलश यात्रा चंचला मंदिर से आरंभ होकर कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर तक जायेगी.

इस मार्ग में समिति व प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गयी है. वोलिंटियरों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी कतार व्यवस्थित करने में सहयोग करेंगे. साथ ही इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा पैनी निगाह रखी जायेगी.

हो रहा प्रचार प्रसार

महोत्सव में तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी शहरवासियों को माइकिंग के द्वारा दी जा रही है. महोत्सव के दौरान पूरे शहर में माइकिंग के द्वारा पूजा कार्यक्रम का प्रसार किया जायेगा. शहर में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए दस जगहों पर आकर्षक तोरणद्वार लगाये गये हैं. बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी समिति द्वारा मां के दर्शन की विशेष व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें