13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों ने कार्य का किया बहिष्कार

ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज परेशान इलाज के लिए अस्पताल परिसर में भटकते रहे मरीज बगैर इलाज के ही लौटना पड़ा मरीजों को असाध्य बीमारी चयन समिति की बैठक हुआ रद्द जामताड़ा : आइएमए और झाराखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जामताड़ा में भी चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रख कर कार्य का […]

ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज परेशान

इलाज के लिए अस्पताल परिसर में भटकते रहे मरीज
बगैर इलाज के ही लौटना पड़ा मरीजों को
असाध्य बीमारी चयन समिति की बैठक हुआ रद्द
जामताड़ा : आइएमए और झाराखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जामताड़ा में भी चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रख कर कार्य का बहिष्कार किया. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज दूर-दराज से इलाज कराने पहुंचे थे. लेकिन बगैर इलाज के ही उन्हें लौटना पड़ा. जामताड़ा सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्हें चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के बारे में पता नहीं था.
मरीज घंटों चिकित्सक के आने का इंतजार में बैठे हुए थे. मिहिजाम से पहुंचे रवि शर्मा ने कहा कि उन्हें आज के बंद रहने की जानकारी नहीं थी. बेटा को इलाज के लिए लाया था. वहीं जामताड़ा महुलडंगाल की बुजुर्ग महिला मंजू देवी, कृष्णा देवी ने कहा कि सुबह नौ बजे से ही चिकित्सक के आने का इंतजार में बैठी हूं.
चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से हर सोमवार को होन वाली असाध्य बीमारी की चयन समिति की बैठक में पहुंचे मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. हर सोमवार को असाध्य बीमारी चयन समिति की बैठक होती है तथा मरीजों का चयन किया जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी करमाटांड़ के तेलकियारी गांव से पहुंची शिखा देवी को हुई. वह लीवर की बीमारी से पीड़ित है. चिकित्सक आपातकालीन सेवा तथा पोस्टमार्टम सेवा को छोड़कर कहीं मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था. शहर के कई नर्सिंग होम में भी आज कार्य का बहिष्कार रखा गया था. इधर, सीएस मार्शल आईंड ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर मीडिया से कहा कि झारखंड सरकार अभी तक मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने से आये दिन चिकित्सकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं होती रहती है. कहा कि देश के दर्जनों राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है, लेकिन झारखंड में अभी तक लागू नहीं किया है. इस मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ पीके शर्मा, डॉ डीके अखोरी, डॉ सुबोध कुमार, डॉ डीसी मुंशी, डॉ अल्फ्रेड मुर्मू, डॉ अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. उधर नाला अस्पताल में भी चिकित्सकों ने कोई काम नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें