मिहिजाम : दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहू को घर से बाहर निकालने के मामले में मिहिजाम पुुलिस ने आरोपित पति को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत हावड़ा थाना क्षेत्र के नगरथूबा इलाके से गिरफ्तार किया है. महिला उत्पीड़न मामले को लेकर मिहिजाम के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी पीड़िता सुप्रिया चटर्जी ने पुलिस में पति एवं ससुरालवालों के खिलाफ मिहिजाम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस की एक टीम एएसआइ अरुण सिंह के नेतृत्व में उसके पति के बंगाल स्थित निवास पर उसे हिरासत में लेने गयी थी.
पुलिस के मुताबिक मौके से आरोपित पति शुभाशीष कुंडू एवं उसके पिता साधन कुंडू को गिरफ्तार कर बंगाल के बारासात न्यायालय में ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेने के लिए दोनों को पेश किया गया था. न्यायालय ने आरोपित शुभाशीष कुंडू के पिता साधन कुंडू के वृद्धावस्था को देखते हुए केवल शुभाशीष कुंडू को ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेने की स्वीकृति प्रदान की. जिसे पुलिस अपने साथ मिहिजाम लेते आयी है. आरोपित शुभाशीष कुंडू का सुप्रिया के साथ चार साल पूर्व विवाह सामाजिक रीति रिवाज के
अनुसार हुआ था. दोनों को एक पुत्री है. शुभाशीष कुंडू एक नीजी मोबाइल कंपनी में काम करता है. पीड़िता ने जैसा कि पुलिस को बताया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उस पर और रकम लाने की मांग को लेकर प्रताड़ना आरंभ हो गया था.