विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के आमडीहा गांव में एक आदिवासी दंपत्ति ने जहर खाकर जान दे दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना पाकर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं थाना प्रभारी राजेश सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक के पुत्र मंगल हेंब्रम ने पुलिस को बयान में कहा कि मेरी मां नमिता देवी (40) ने आठ मई को जहर खा लिया था. उसे इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया.
यहां से चिकित्सक ने धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. रविवार शाम को नमिता के शव को आमडीहा गांव लाया गया. उसके दाह संस्कार के लिए पिताजी डुगरू हेंब्रम सोमवार सुबह करमाटांड़ बाजार समान खरीदने के लिए गये थे. साथ ही जहर भी खरीद कर ले आये. घर के पिछवाड़े में जहर खाया और सुबह 09:15 बजे इसकी मौत हो गयी.