कार्रवाई . अवैध क्रशर संचालकों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन
Advertisement
नौ अवैध क्रशरों की कटेगी बिजली
कार्रवाई . अवैध क्रशर संचालकों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन क्रशरों संचालकों की मनमानी से तंग आकर आखिरकार प्रशासन ने उनका विद्युत कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने पूर्व में जिले के नौ क्रशरों को सील किया था. कार्रवाई के बावजूद भी अवैध क्रशरों का संचालन हो रहा था. जामताड़ा : जिले […]
क्रशरों संचालकों की मनमानी से तंग आकर आखिरकार प्रशासन ने उनका विद्युत कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने पूर्व में जिले के नौ क्रशरों को सील किया था. कार्रवाई के बावजूद भी अवैध क्रशरों का संचालन हो रहा था.
जामताड़ा : जिले में अवैध क्रशर संचालकों से जिला प्रशासन ने सख्ती से निबटने का निर्णय लिया है. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया की खनन विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों नौ क्रशर को सील किया गया था.
सील करने के बावजूद भी बदस्तूर अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा है. प्रशासन ने कुल नौ चिह्नित क्रशरों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. ताकि अवैध क्रशर का संचालन नहीं हो सके. डीसी ने कहा कि जिन लीज धारियों ने सीटीओ नहीं लिया है उन सभी को नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस के बाद अगर सीटीओ नहीं लिया गया तो आगे कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त ने बताया की अब सीटीओ लेने के लिए क्रशर, पत्थर, खदान और बालू घाट के लीजधारी को रांची नहीं जाना होगा. बताया कि 12.35 एकड़ तक की सीटीओ जिला मुख्यालय से दिया जायेगा.
जब तब क्रशर मालिक, पत्थर खदान और बालू घाट के लीजधारी सीटीओ नहीं लेते हैं तब तक इन सभी का संचालन अवैध माना जायेगा. बताते चलें कि जिला में कुल 40 क्रशर, 12 बालू घाट और 61 खदान हैं. सभी को सीटीओ लेना अनिवार्य है.
जिला स्तरीय डीइआइएए व डीइएसी की दो कमेटी का गठन
कमेटी में डीइआइएए के अध्यक्ष उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, सदस्य वन पदाधिकारी, एक्सपर्ट एक्स डिप्टी डायरेक्टर पर्यावरण मैनेजमेंट ग्रुप धनबाद डॉ वृजेंद्र कुमार तिवारी, सचिव एसडीएम नवीन कुमार, डीइएसी जामताड़ा चेयर पर्सन कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग, सदस्य एसीएफ जामताड़ा, सदस्य डिप्टी डायरेक्टर संताल परगना, सीएस जामताड़ा, जिला अभियंता डिस्ट्रिक बोर्ड जामताड़ा, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड दुमका, एक्सपर्ट सदस्य सीएसआइआर धनबाद, डॉ सुरेश कुमार यादव, मेंबर एक्सपर्ट सुनील कुमार शर्मा, सदस्य वरीय सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, सचिव सदस्य खनन पदाधिकारी चिंतामुनी महतो को बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement