22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में कुल 40 क्रशर, 12 बालू घाट और 61 खदान

बंद कराये गये अवैध काेयला खदानों के मुहाने नाला : नाला क्षेत्र के वन भूमि पर अवैध उत्खनन के मुहाने को सोमवार को भी वन विभाग द्वारा डोजरिंग कर भरा गया. सोमवार को डीएफओ राजकुमार साह के नेतृत्व में खड़ीमाटी वन भूमि में अवैध उत्खनन के मुंहाने को ध्वस्त कर भरा गया. डीएफओ श्री साह […]

बंद कराये गये अवैध काेयला खदानों के मुहाने

नाला : नाला क्षेत्र के वन भूमि पर अवैध उत्खनन के मुहाने को सोमवार को भी वन विभाग द्वारा डोजरिंग कर भरा गया. सोमवार को डीएफओ राजकुमार साह के नेतृत्व में खड़ीमाटी वन भूमि में अवैध उत्खनन के मुंहाने को ध्वस्त कर भरा गया. डीएफओ श्री साह ने बताया कि खड़माटी वन भूमि में 26 हेक्टेयर वन भूमि वन विभाग के अंतर्गत आता है जो कि रैयती जमीन व पूर्व इसीएल की जमीन में भी खनन होता रहता है.
वन विभाग के अंतर्गत जितने मुहाने हैं सभी को सिलसिलेवार बंद किया जायेगा. कहा कि विभाग का उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित बनाना व सुरंग के कारण जानमाल की क्षति से निबटना है. इस दौरान दंडाधिकारी कनीय अभियंता सरजू प्रसाद रविदास, रेंजर प्रमोद कुमार, नारायणपुर रेंजर जितेंद्र हाजरा, वनपाल रामकिशोर रजक, नाला थाना के एएसआइ जवाहर लाल साहनी पुलिस बल के साथ तैनात थे. इस मौके पर कुंडहित वनपाल तथा अन्य वनरक्षी उपस्थित थे.
अब सीटीओ लेने के लिए लीजधारियों को रांची नहीं जाना पड़ेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें