जामताड़ा : स्थानीयता नीति व जल संकट के विरोध में जिला समाहरणालय परिसर में झामुमो ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो एवं जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने हिस्सा लिया. धरना को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि झामुमो भाजपा सरकार द्वारा लागू की गयी स्थानीयता नीति को कभी नहीं मानेगी.
इसका विरोध करती है. मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बाहरी व्यक्ति है और बाहरियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस स्थानीय नीति को लागू किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के विरोध में 13 मई को संपूर्ण प्रदेश में मशाल जुलूस एवं 14 मई को प्रदेश में नाकेबंदी की जायेगी. धरना को पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया, जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, रवींद्रनाथ दुबे, उज्ज्वल भट्टाचार्य सहित अन्य ने संबोधित किया.
इस अवसर अशोक मंडल, असित मंडल, चंचल कुमार राय, मो महफुज आलम, जमरुद्दीन अंसारी, नारायण मंडल, अनिता टुडू, देवाशीष मिश्रा, मदन मरांडी, देवीसन हांसदा, परेश यादव, रंजीत राउत, जयश्वर मुर्मू, कुतुबुद्दीन खान सहित अनेकों उपस्थित थे.