शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा पुलिस ने बुधवार को प्रखंड के एक 12 वर्षीय लापता बालक को पटना से बरामद किया है. एक साल से लापता बालक प्रखंड क्षेत्र के मकड़ापहाड़ी गांव निवासी लुखीराम मरांडी है. पुलिस ने लुखीराम को बाल गृह पटना से बरामद कर बुधवार को थाने लायी. लुखीराम मरांडी के पिता जुलीन मरांडी ने बेटे के लापता होने के 10 महीने बाद 8 अप्रैल को थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवाया था.
जुलीन मरांडी के मुताबिक उसका बेटा लुखीराम जून 2015 को किसी को बगैर कुछ बताये गायब हो गया था. जिसके बाद उसने आस पड़ोस और सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई आता-पता नहीं चल पाया. इधर लापता बालक जाने अनजाने रास्ता भटक गया और ट्रेन से किसी तरह बनारस पहुंच गया. जहां वह लिट्टी चोखा के एक दुकान में बरतन साफ करने लगा. जब उसे कुछ पैसे मालिक ने दिये, तो उसने 10 दिन पहले ट्रेन पकड़ लिया और पटना स्टेशन पहुंचा. जहां उसे अकेला पाकर किसी व्यक्ति ने बाल गृह पटना पहुंचा दिया.