नाला : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रभारी बीइइओ नरेश दास की अध्यक्षता में गेडि़या अंचल के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने एमडीएम का प्रतिवेदन मैसेज द्वारा स्टेट को देने का निर्देश दिया. मेसेज में छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम की राशि, स्टॉक राशि व चावल का जिक्र रहेगा. सभी शिक्षकों को […]
नाला : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रभारी बीइइओ नरेश दास की अध्यक्षता में गेडि़या अंचल के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने एमडीएम का प्रतिवेदन मैसेज द्वारा स्टेट को देने का निर्देश दिया. मेसेज में छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम की राशि, स्टॉक राशि व चावल का जिक्र रहेगा.
सभी शिक्षकों को मेसेज करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें एसएसएस की तकनीकि जानकारी कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दी गयी. बैठक के दौरान पिछले वर्ष 2015-16 का साइकिल वितरण व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का भी निर्देश दिया. विद्यालय चले-चलायें अभियान के तहत जातिवार, कोटिवार नामांकित छात्रों की सूची भी जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ नित्यानंद गोरांय, कल्पना चार, राधाविनोद मंडल, महेश्वर घोष, संजय झा, लक्ष्मण झा, राजेंद्र शर्मा आदि थे.
हरिणदह गांव उपेक्षित
बिंदापाथर . बिंदापाथर पंचायत के हरिणादह गांव उपेक्षित है. करीब तीन सौ आबादी की इस गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य केंद्र जैसे सामान्य सुविधा भी नदारद है. पुतुलजोड़ से हरिणदह तक करीब तीन किमी सड़क कच्ची व अत्यंत जर्जर है. ग्रामीण द्वारिका प्रसाद महतो, भागीरथ महतो ने बताया गांव से करीब पांच किमी दूर बिंदापाथर में स्वास्थ्य केंद्र है. बिजली की स्थिति काफी खराब है. एक बार तकनीकी खराबी आ जाने से कई दिनों तक बिजली काट दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया गांव के कई चापानल भी खराब पड़ा है. कई अत्यंत गरीब को भी बीपीएल कार्ड नहीं है.
जिससे उन्हे इंदिरा आवास, पेंशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सिर्फ चुनाव के समय ही नेता का दर्शन मिलता है.