फतेहपुर : बुधवार सुबह बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी मोड़ के समीप सड़क किनारे खराब पड़े डंपर को पीछे से गस्ती पर निकले बिंदापाथर पुलिस जीप ने जोरदार धक्का मार दिया. इसके कारण जीप में बैठे थाना के एएसआइ हरेंद्र प्रताप सिंह व एक सिपाही नरेंद्र हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को तत्काल इलाज के लिए जामताड़ा भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
जीप में बैठे अन्य सिपाही को भी हल्की चोटें आयी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. बताया जाता है कि डंपर जेएच 02 डी 9297 मंगलवार शाम को चितरा कोलियारी से कोयला लेकर आ रहा था. इसी क्रम में बस्ती पालोजोरी मोड़ पहुंचते ही डंपर खराब हो गया. डंपर चालक डंपर को वहीं सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. बुधवार की सुबह गस्ती पर निकले बिंदापाथर थाने के एएसआई गस्ती पर निकले तो जीप (संख्या जेएच 21 जी 0105) चालक ने संतुलन खो दिया.
इसके कारण जीप सड़क पर खड़े डंपर से जा टकरायी. जोरदार धक्का लगने के कारण एएसआइ सहित एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. जीप में बैठे अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. घायल पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाने में दी. घटना स्थल गंभीर रूप से घायल एएसआई और पुलिसकर्मियों देख अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर बिंदापाथर थाने से थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की खबर सुनने के बाद नाला पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. जामताड़ा अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल एएसआइ व एक पुलिस कर्मी को तुरंत धनबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.