आए िदन भवन से झड़ता है छत का प्लास्टर
Advertisement
जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे हैं मवि कुसुमघाटा के बच्चे
आए िदन भवन से झड़ता है छत का प्लास्टर कभी भी हो सकती है को बड़ी दुर्घटना दलाही : मसलिया शैक्षणिक अंचल अंतर्गत मध्य विद्यालय कुसुमघाटा में छात्र छात्रायें जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे हैं. इस विद्यालय में पठन पाठन व्यवसथा चौपट हो गई है, यहां शिक्षकों की भी घोर कमी है़ विद्यालय में […]
कभी भी हो सकती है को बड़ी दुर्घटना
दलाही : मसलिया शैक्षणिक अंचल अंतर्गत मध्य विद्यालय कुसुमघाटा में छात्र छात्रायें जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे हैं. इस विद्यालय में पठन पाठन व्यवसथा चौपट हो गई है, यहां शिक्षकों की भी घोर कमी है़ विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कुल 242 छात्र-छात्राएं नामांकित है़ भवन से आए दिन छत का पलास्टर का झड़ना आम बात हो गई है. ऐसे में स्कूली बच्चे यहां रोजाना अध्ययन करते हैं, जिससे बच्चों के चोटिल होने का भय बना रहता है़
लेकिन विभाग इसकी मरम्मति पर कोई ध्यान नहीं दे रही है़ विद्यालय में शिक्षकों का आठ पद है, जिसके एवज में चार शिक्षक पदस्थापित हैं, लेकिन उसमें से दो शिक्षक अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त है़ं जिस वजह से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे विषयवार शिक्षा पाने से वंचित है़ प्राप्त जानकारी के मुताबिक पदस्थापति शिक्षक वनमाली यादव प्लस टू जिला स्कूल दुमका और सपन यादव उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोवाशोल में प्रतिनियुक्त हैं़ सचिव तापस दास एवं शिक्षक तपन सेन ने बताया कि जमीन के अभाव में नया भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है़ लेकिन भवन की मरम्मति करायी जा सकती है़ ग्राम शिक्षा समिति द्वारा कई बार डीएसई को अवादेन देकर शिक्षकों की कमी से उत्पन्न समस्या से अवगत कराया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement