जामताड़ा : स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को भ्रमण कर क्षेत्र में व्याप्त पेयजल एवं बिजली की समस्या की जानकारी ली एवं गहरा आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही. समस्या समाधान नहीं होने पर सुबे के मुख्य मंत्री के आवास के समक्ष आमरण धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. इसके लिये क्षेत्र के सभी चापाकलों को आपदा प्रबंधन की राशि से मरम्मत करवाया जायेगा.
मृत पड़े चापाकलों के स्थान पर नये चापाकल लगवाये जायेंगे तथा कम पानी देने वाले चापाकलों में पाइप लगाकर इसे ठीक करवाया जायेगा. उन्होंने विद्युत विभाग के जीएम को बात कर क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत सप्लाई करने एवं खराब पड़े टांसफॉर्मर को लगाने की मांग किया. साथ कहा कि इसे ठीक करने के लिये मैं अपने वेतन के पैसे को भी पेयजल विभाग को देने के लिये तैयार हूं. बताते चलें विधायक नारायणपुर प्रखंड के टोपाटांड, चंपापुर, चैनपुर , मुचियाडीह, केंदुआटांड, दक्षिणबहाल, गोपालपुर समेत कई गांवों को भ्रमण किया. मौके पर पप्पु डालमियां, रासमुनी मुर्मू समेत कई कार्यकर्ता प्रमूख रूप से मौजूद थे.