फतेहपुर : पंचायत दिवस पर आयोजित ग्राममोदय से भारत उदय अभियान कार्यक्रम के तहत फतेहपुर प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को टीवी, रेडियो एवं इंटरनेट द्वारा लाइव दिखाया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में प्रज्ञा केंद्र संचालकों का अहम योगदान रहा.
चापुड़िया, पालोजोरी, धसनिया, डुमरीया, सिमलडुबी, फतेहपुर सहित सभी पंचायतों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. मौके पर चापुड़िया पंचायत में मुखिया मेरीलता मरांडी, पंस कमल किशोर राय, रोसे सर्वरंजन, भीएलई राजेश कुमार धसनिया पंचायत मे भीएलई अभिमन्यु चौधरी सहित सभी पंचायत में भीएलई उपस्थित थे.