दिव्यांगों को सभी सरकारी योजना में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान
Advertisement
दिव्यांगों की योजना सख्ती से हो लागू
दिव्यांगों को सभी सरकारी योजना में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जामताड़ा : राज्य नि:शक्तता आयोग के आयुक्त सतीश चंद्र मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां रेडक्रॉस के कार्यालय में उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए सभी सरकारी प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा […]
जामताड़ा : राज्य नि:शक्तता आयोग के आयुक्त सतीश चंद्र मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां रेडक्रॉस के कार्यालय में उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए सभी सरकारी प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सरकारी नौकरी, शैक्षणिक संस्थानों में तीन प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. इसका पालन नहीं करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आगे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों को इंदिरा आवास व गरीबी उन्मूलन जैसी सभी योजनाओं में तीन प्रतिशत आरक्षण देना है. इसका लाभ नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. और सरकार भी इस मामले में सख्त रवैया अख्तियार कर रही है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सूचना उन्हें वाट्स-एप और न्यूज पेपर की कटिंग या अन्य सूचना देकर भी कर सकते हैं. सूचना मिलने पर विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी. इस अवसर पर रेडक्राॅस के सचिव राजेंद्र शर्मा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement