बच्चों में जागृत करें देश भक्ति की भावना
Advertisement
रामनवमी . श्रीश्री 1008 महावीर आखाड़ा के कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री लोइस मरांडी, कहा:
बच्चों में जागृत करें देश भक्ति की भावना जामताड़ा : रामनवमी के उपलक्ष्य पर शनिवार शाम श्री महावीर आखाड़ा की ओर से गांधी मैदान में एक शाम देश के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंकार ग्रुप की बच्चियों द्वारा गणेश वंदना से की गयी. गणेश वंदना नृत्य में बच्चियों ने […]
जामताड़ा : रामनवमी के उपलक्ष्य पर शनिवार शाम श्री महावीर आखाड़ा की ओर से गांधी मैदान में एक शाम देश के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंकार ग्रुप की बच्चियों द्वारा गणेश वंदना से की गयी. गणेश वंदना नृत्य में बच्चियों ने लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद कार्यक्रम का उदघाटन सूबे की कल्याण मंत्री लोइस मरांडी व संताल परगना राष्ट्रीय सेविका की सदस्य निभा झा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
आयोजक समिति ने सभी अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लोइस मरांडी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आनेवाली युवा पीढ़ी को प्रभावी बनाया जा सकता है. अभिभावक अपने बच्चों में देश भक्ति, जन्म भूमि और माता के प्रति समर्पण की भावना पैदा करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही उनमें देश भक्ति की भावना जागृत करें, तभी देश का भला हो सकता है. ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने से युवाओं में देश, जन्मभूमि और माता के प्रति समर्पण की भावना आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement