रानीश्वर : बिलकांदी पंचायत के सिउलीबोना गांव में अगलगी से ग्राम प्रधान का घर व खलिहान जल गया है. घटना गुरुवार के दोपहर की है. ग्राम प्रधान हदल मुर्मू के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे उनका खलिहान जल गया और तीन मवेशी भी झुलस गये. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त ग्राम प्रधान अपने खलिहान में धान झाड़ रहे थे़ उसी समय खलिहान में आग लग गयी़ देखते ही देखते खलिहान में रखे धान फसल व पुआल जल कर राख हो गये़ अगलगी से घर का भी आंशिक क्षति हुई है़
इसके बाद आग ने गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें बांधे मवेशी आग की लपटों का शिकार बने और झुलस गये. हालांकि गोहाल में आग लगते ही मवेशियों ने रस्सी को तोड़ कर भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी की भनक लगते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गये और आनन फानन में गांव के पास सड़क निर्माण के लिए लाये गये पानी का टैंकर से आग पर काबू पाया़