मिहिजाम : रेलनगरी चित्तरंजन में बीती रात चोरों के एक दल ने धावा बोलकर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर लिया. आधी रात को चोर घर में प्रवेश कर चुपचाप चोरी की घटना को अंजाम देकर सलामत चले गये, लेकिन घर में रह रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी. घटना एरिया आठ अंतर्गत स्ट्रीट नंबर 35बी के क्वार्टर नंबर 5ए की है. यह रेल आवास इंग्लिश मिडियम स्कूल में गणित के शिक्षक जितेंद्र प्रसाद का है.
घटना बीती रात की बतायी जा रही है. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे. चोरों ने पीछे के रास्ते घर में प्रवेश किया. सुबह नींद खुलने पर चोरी का खुलासा हुआ. घटना से आश्चर्यचकित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को सूचित कर इसकी जानकारी दी. शिक्षक ने बताया कि चोरों ने लैपटॉप, चार्जर, एक जोड़ी पायल, नाक की बाली, ढ़ाई हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ किया है.