पुल निर्माण में सरकारी खजाने की लाखों की बरबादी
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के पारटोल एवं विष्णुडीह गांव के बीच खेत में तीन स्पेन का पुल बनाया गया लेकिन इसका ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस निर्माण करा कर सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है.
ग्रामीण सुधीर मंडल ने बताया कि पुलिया का जिस स्थान पर निर्माण कराया गया है. उसकी कोई उपयोगिता नहीं है.
वहां रास्ता तक नहीं है. आस-पास गोचर भूमि है. जिस कारण भविष्य में भी यहां सड़क निर्माण नहीं हो सकता. 19 लाख 91 हजार तीन सौ 24 रुपया की बरबादी हुई है.ग्रामीण विमल मंडल, फुलचंद मरांडी, अताउल मियां, दिलीप पंडित, किशोर दास, महबूब अंसारी ने उपायुक्त से मांग की है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वालों पर अविलंब जांच कर कार्रवाई की जाय. ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण में व्यापक धांधली बरती गयी है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ पंकज कुमार ने कहा पुल निर्माण की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.