जामताड़ा : नगर थाना के हाजत से सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरी का एक आरोपी फरार हो गया. थाना कांड संख्या 255/13 में चोरी अभियुक्त मो सलीम को पुलिस ने गिरीडीह जिले से गिरफ्तार किया था. शनिवार को जब उसे हाजत में रखा गया तो दिन के बारह बजे वह शौच का बहाना बनाकर हाजत से निकला.
इसी क्रम में वह सुरक्षा कर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर भाग गया. इस घटना ने नगर थाना में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. उधर एसपी नागेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि डिय़ूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किया जायेगा. किस परिस्थिति में गिरफ्तार आरोपित भागा है इसकी जांच की जा रही है.