विभिन्न विद्यालयों ने निकाली प्रभात फेरी
नाला : जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान पर आधारित नाला मध्य विद्यालय, प्रवि में छात्र–छात्रओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
स्कूली बच्चों ने रैली में चलो एकजुट होकर पर्यावरण का प्रदूषण रोके व नये साल का एक ही नारा स्वच्छ हो पर्यावरण हमारा आदि नारे भी लगाये. रैली प्रखंड कार्यालय से बीआरसी होते हुए पूरे नाला बाजार से होकर विद्यालय परिसर में पहुंची. इसके बाद यहां गोष्ठी का आयोजित किया गया.
जिसमें प्रधानाध्यापक निमाई पद घोष ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वच्छता का पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने शौचालय के उपयोग, नालियों का रख–रखाव, शुद्ध भोजन करना आदि पहलुओं पर प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक विमल कुमार सिंह, सुब्रत चौधरी, दुलाल चंद्र माजी, स्वप्न घोष, दिप्ती साधु, तारकनाथ मंडल, अंजली मंडल आदि उपस्थित थे.