नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय से सटे दलदला मोड पर गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर व धूल के कारण आसपास स्थित दुकानदार परेशान है. सड़क निर्माण कार्य लंबे समय से बंद पड़ा है. जिस कारण सड़क जजर्र हो चुका है.
ऐसे में लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है. वही वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. स्थानीय सुशील मंडल, जय नारायण मंडल, गणोश ने कहा कि सड़क किनारे दुकान होने के कारण धूल से भर जाता है. सड़क पूरी तरह जजर्र हो चुकी है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
हमारे जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिसका मुआवजा नहीं मिला है. इस संबंध में जीकेसी कंपनी के अधिकारी पांडेय ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने के कारण कार्य बाधित है. प्रशासन द्वारा हरी झंडी मिलते ही कार्य आंरभ कर दिया जायेगा.