जामताड़ा : स्थानीय सुभाष चौक में झाविमो ने प्रदेश सरकार द्वारा पारित संपत्ति विनाश एवं क्षति निवारण अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय सचिव अब्दुल मन्नान अंसारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. मौके पर श्री अंसारी ने कहा की प्रदेश की सरकार के विरोध में पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. कहा की यह भाजपा का हिटलरशाही कानून है.
कहा की सरकार नहीं चाहती है कि सरकार के विरोध में कोई पार्टी विरोध करे. इसलिए इस कानून को सरकार ने पारित किया है. इस मौके पर पुष्पा सोरेन, प्रदीप लाल, मौलाना अब्दुल रकीब, सतीश सिंह, शमीम अख्तर, शोएब अख्तर, कार्तिक रजक, चेतन मरांडी, बापी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.