जामताड़ा कोर्ट : कृषि विज्ञान केंद्र बेना के प्रांगण में आयोजित कृषि मेला सह प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना मेला का उदघाटन फीता काट कर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने मंगलवार को किया. श्री सोरेन ने कहा कि कृषि हमारी पहचान है. खेती के बिना हम जी नहीं सकते. वर्तमान समय में खेती का महत्व काफी बढ़ा है. अनाज के अलावा साग-सब्जी की खेती भी किसानों को करनी चाहिए. वर्तमान समय में साग-सब्जी की कीमत अधिक है.
साग-सब्जी के खेती से हम उन्नति कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए. खुद भी उपाय करना चाहिए. वहीं नाला के विधायक रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि खेती की जमीन चली जायेगी तो किसान बेकार हो जायेंगे. क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज और मंडी नहीं रहने से किसानों का लाभ बिचौलिया उठा लेते हैं. अवसर पर अच्छा किस्म के साग-सब्जी पैदा करने वाले लघु कृषि को शिबू सोरेन के हाथों कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से चयनित किसानों को अच्छे किसान होने का प्रमाण पत्र दिया गया.
कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार के द्वारा शिबू सोरेन, रविंद्रनाथ महतो, अशोक मंडल, असीत मंडल, रविंद्रनाथ दुबे, महफूज आलम को शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी और झामुमो के कार्यकर्ता थे.