बंधुआ मजदूरी उन्मूलन पर जोर
Advertisement
पहल. जिला निगरानी समिति की बैठक हुई
बंधुआ मजदूरी उन्मूलन पर जोर होटल, कारखाना, ईंट भट्टा सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण करेगी टीम जामताड़ा : सोमवार को बंधुआ मजदूर उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा की सबसे पहले हमलोगो की टीम […]
होटल, कारखाना, ईंट भट्टा सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण करेगी टीम
जामताड़ा : सोमवार को बंधुआ मजदूर उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा की सबसे पहले हमलोगो की टीम बना कर बंधुआ मजदूर को चिन्हित करना है. टीम होटल, कारखाना, ईट भटटा सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर बंधुआ मजदूर मिलता है तो उसे बंधुआ मंजदूरी से आजाद करवाना है. हमलोगों का उद्देश्य उन्हें आजाद कराना ही नहीं है बल्कि उन्हें आजीविका और पूनर्वास भी करवाना है.
ताकि वे बेहतर जीवन-यापन कर सके. वहीं उन्होंने कहा की वैसे मजदूर को बैंक के द्वारा लोन भी दिया जायेगा ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सके. फतेहपुर बंधुआ मजदूर निगरानी समिति सदस्य अंजु कुमारी को हटा दिया गया. उनके जगह पर सबिता कुमारी को रखी गयी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, लेबर अधीक्षक राजेश कुमार, एलडीएम ए अंसारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement