22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विषय पर कार्यशाला

ऋण लेकर आत्मनिर्भर बनें जामताड़ा : रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ एनआरएलएम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन बदलाव फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि डीआरडी के पदाधिकारी संदीप कुमार थे. जिन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि स्वयं […]

ऋण लेकर आत्मनिर्भर बनें

जामताड़ा : रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ एनआरएलएम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन बदलाव फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि डीआरडी के पदाधिकारी संदीप कुमार थे. जिन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह गरीब महिलाओं का संगठन है. उनके गरीबी को दूर करने तथा एनआरएलएम से जोड़ना जरूरी है. एनआरएलएम से जुड़कर सिर्फ ऋण दिलवाना ही नहीं बल्कि उस ऋण को लेकर सदुपयोग काम महिलायें करें जो अति आवश्यक है. एसएचजी के सदस्य का आय बढ़ेगा तो परिवार में खुशहाली बढ़ेगी.
समूह का अच्छा संचालन तभी होगा जब समूह पंचसूत्र का पालन किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला समन्वयक अनुज भंडारी ने भी अपनी राय एवं मार्ग दर्शन दिया. समाज में सम्मान भी मिलेगा. साथ ही साथ आप स्वाव लंबी बनेंगे. जोहार परियोजना काउंस्लर आशा राठौर ने कहा कि चार पंचायत में 52 महिला सभा हमलोगों ने बनाया है. 42 गु्रप को 6 लाख तीस हजार रुपये एनआरएलएम से रिवल्विंग फंड दिलवाया गया है.
साथ ही 22 महिला सभा को 11 लाख रुपये दिया गया है. कुल 17 लाख तीस हजार दिया गया है. जोहार परियोजना से मिरूदी हेम्ब्रम टीआरएफ अध्यक्ष सुमित्रा टुडू, राममोहन भंडारी, समीर मंडल, सुरंजन दास भाग लिया. जोहार परियोजना के चंद्रदीपा, लाधना, दुलाडीह, मेझिया पंचायत के 40 महिला सभा की 50 पदाधिकारी ने भाग लिया. कार्यशाला का आयोजन बदलाव फाउंडेशन तथाआर्थिक सहयोग एफएफ एवं यूरोपियन यूनियन का सहयोग मिला. मंच का संचालन आशा राठौर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें