22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने प्रस्तुत किये कई मॉडल प्रर्दशनी में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

जामताड़ा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धनबाद में नवाचारी गतिविधि के तहत अल्संख्यक कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिला साक्षारता समिति सचिव हाजि रफिक अनवर एवं मिहिजाम के बीइइओ महेंद्र प्रसाद मुख्य […]

जामताड़ा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धनबाद में नवाचारी गतिविधि के तहत अल्संख्यक कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिला साक्षारता समिति सचिव हाजि रफिक अनवर एवं मिहिजाम के बीइइओ महेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर मर्गदर्शक शिक्षक के रूप में खालिक जामा, प्राचार्य धर्मवीर कुमार, बासुदेव महतो सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मिहिजाम . नवाचारी गतिविधि के तहत मिहिजाम क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के एसस-एसटी छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को गणित के 10 व विज्ञान के 10 मॉडल का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट मॉडल को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. भागा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण कुशबेदिया पंचायत की मुखिया सोनाली मुर्मू ने किया.
विद्यालय के सचिव स्वर्णरानी दास ने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के छात्र- छात्राओं ने मानव उत्सर्जन, पवन ऊर्जा, प्रकाश सरल रेखा गमन, शंकु बेलन, मानव स्वसन तंत्र आदि मॉडल बनाये हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमोई के सचिव दाऊद अंसारी ने बताया कि मिहिजाम शैक्षणिक अंचल क्षेत्र के भागा एवं अमोई विद्यालय को एसटी दर्जा एवं जियाजोरी, बागजोरी, पियालशोला धनबाद उर्दू विद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा के तहत प्रदर्शनी के आयोजन के लिए चयन हुआ है. मौके पर शिक्षक फरीद अंसारी, मुहिला हेंब्रम, पदमावती हांसदा, शांती बास्की, रमेश मरांडी, मोतीलाल मुर्मू, कमला मुर्मू, गणपति मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें