जामताड़ा : कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. रविवार को कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की छात्राओं को एक माह का ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण न्यू आकर्षण सेंटर रांची के प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया. प्रशिक्षक बेबी रानी ने बताया कि मौजूदा समय में सुंदर दिखना और सुंदरता के साथ जीने का प्रचलन काफी बढ़ने लगा है. समाज के इस मांग को देखते हुए कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को भी इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है.
विद्यालय की पढ़ाई छोड़ने के बाद जॉब नहीं मिलने से भी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार नहीं बैठेंगी. इस कोर्स के माध्यम से छात्रा आत्मनिर्भर बन सकेंगी. बताया कि वर्तमान समय में ब्यूटिशियन का कोर्स रोजगार का एक सशक्त माध्यम साबित हो रहा है. प्रशिक्षक ने बताया कि छात्राओं को एक माह तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर स्कूल की वार्डन मंजू रानी, निधि स्वरूप, पिंकी झा सहित अन्य मौजूद थे.