वृद्ध मजदूरों को सहारा देगा मनरेगा
Advertisement
अच्छी बात . मजदूरों को दिया कौशल विकास का प्रशिक्षण
वृद्ध मजदूरों को सहारा देगा मनरेगा वैसे मजदूर जो बूढ़े हो गये हैं या काम करने में असमर्थ हैं अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं. उनके जॉब कार्ड पर उनके पुत्र को काम मिल सकता है. जो उनका सहारा बनेगा. जामताड़ा : सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को मास इंफोटेक सोसाइट की ओर से […]
वैसे मजदूर जो बूढ़े हो गये हैं या काम करने में असमर्थ हैं अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं. उनके जॉब कार्ड पर उनके पुत्र को काम मिल सकता है. जो उनका सहारा बनेगा.
जामताड़ा : सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को मास इंफोटेक सोसाइट की ओर से मजदूरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक विश्वदीप सिंह ने बताया कि युवा मनरेगा मजदूरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ऐसे मजदूर है, जो 45 वर्ष के हैं उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर मनरेगा में काम कर 100 दिन कमा सकते हैं पर उन्हों 365 दिन काम की जरूरत है.
यह मनरेगा से संभव नहीं है. इसके लिए मजदूरों को तकनीकी काम सीखना आवश्यक है. संस्था इन मजदूरों को तकनीकी काम का प्रशिक्षण देगी, जिससे वे अधिक पैसा कमा सके. कहा गया जो मजदूर वृद्ध हो चुके हैं उनके बच्चे यह प्रशिक्षण ले सकते हैं. उन्हें सिर्फ जॉब कार्ड दिखाना होगा. संस्था द्वारा धनबाद में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिले में ही नौकरी दी जायेगी. इस अवसर पर जेइ सौरभ भैया, राजीव रंजन, हरप्रीत कौर व जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के लागभग 200 मनरेगा मजदूर थे.
योजना का उद्देश्य
रोजगारन्मुख कौशल प्रशिक्षण द्वारा उनकी आजीविका में वृद्धि करना तथा सरल तरीके से इनकी पारिवारिक आय बढ़ाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement