जामताड़ा : मानदेय में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी सोमवार को 15 वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तरुण मंडल ने कहा कि हम सभी नौ वर्षों से सेवा दे रहे हैं, पर मानदेय कम है. इस महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल है. कई बार आंदोलन किया.
आज तक सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है. आंदोलन के बाद सरकार के साथ सहमति बनी, लेकिन सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से मांग पूरी नहीं हो रही है. राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की प्रदेश कमेटी के निर्णय पर 25 और 26 मार्च को जिलामुख्यालय में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा.
मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में कई काम प्रभावित हो रहे हैं. इस अवसर मुकुंद टुडू, नरेश सिन्हा, मनंजय हांसदा, शिवधन सोरेन, सरिता मिंज, नंदी कुमारी, सुलेखा मंडल, फूलमति कुमारी, रंजु कुमारी, सुमंतो, उमेश हेब्रम, दिनेश किस्कू, युगल किशोर मिश्र आदि थे.