नाला : नि:शक्त बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय नाला परिसर में किया गया. इसकी शुरुआत प्रधानाध्यापक निमाईपद घोष, तकनीशियन विवेक विकास चंद, विपदवरण कविराज, तारक साधु, प्रदीप मंडल आदि ने की. 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नेपाल घोष प्रथम, अशोक सोरेन द्वितीय, नरतन सोरेन तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बालिका दौड़ में पिंकू मल्लिक,
गीता राय तथा श्रीमति हेंब्रम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. पेंटिंग में पिंटू मल्लिक, सबिता गोरांय तथा शीतली हांसदा व बालक वर्ग में बबलू सोरेन, नरतन सोरेन तथा सोदामय बाउरी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. कलर मैचिंग प्रतियोगिता में ज्योति मिर्धा, सोमनाथ मल्लिक तथा नीलमुनी हांसदा, बालक वर्ग में आकाश मल्लिक, लखीपद बाउरी तथा कीर्तन रुइदास. सूई धागा प्रतियोगिता में शीतली हांसदा, नमीता माल तथा सादिया खातुन. गुब्बारा प्रतियोगिता में नरोतम सोरेन, ललन सिंह तथा शिवकुमार हांसदा. वहीं बालिका में मसूरा मंडल,
आलोका बाउरी तथा कविता गोरांय. कलर मेचिंग प्रतियोगिता में आकाश मल्लिक, लखीपद बाउरी, कीर्तन रविदास ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त की. सभी विजेता प्रतिभागियों को बैग, टीफिन, बॉक्स आदि देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रदीप मंडल, पुलक बिहारी साधु, उत्तम लायक, राजू बाउरी, रोहित रंजन, शेख अताउल, सीआरपी हरिशंकर मंडल, लक्ष्मण माजी, तारक साधु, दीनानाथ मंडल, सरस्वती दास, उज्वल पाल, रीना कुंभकार मौजूद थे.