24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम मीटिंग. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आठ चेक पोस्ट रहेंगे सील

सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर जोर पेट्रोलिंग के लिए जिले को मिलेंगे पांच इनोवा गाड़ी जामताड़ा : प्रशिक्षण से वापस लौटते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की और शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने का निर्देश दिया. होली के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर […]

सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर जोर

पेट्रोलिंग के लिए जिले को मिलेंगे पांच इनोवा गाड़ी
जामताड़ा : प्रशिक्षण से वापस लौटते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की और शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने का निर्देश दिया. होली के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर कार्रवाई का निर्देश दिया. पश्चिम बंगाल में विस चुनाव को लेकर दुर्गापुर और आसनसोल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक होने की सूचना दी. जामताड़ा और बंगाल से सटे आठ चेक पोस्ट को चुनाव से 48 घंटा पहले सील व मिहिजाम और बिंदापाथर थाना प्रभारी को चेकपोस्ट सील रखने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने बताया कि जिले को शीघ्र पांच लग्जरी इनोवा गाड़ी मिलेगी. दो हाइवे पेट्रोलिंग और तीन गाड़ी पीसीआर के लिये होगा. जामताड़ा व मिहिजाम की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. साइबर क्राइम की जानकारी लेते हुए अन्य राज्यों की पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात कही. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लाकरा, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकि सिंह, सर्जेंट मेजर आनंद राज खालको, थाना प्रभारी रवि ठाकुर, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, नितिश कुमार, राजेश कुमार सिंन्हा सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें