मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में चिरेका महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में चित्तरंजन क्लब में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्यों के साथ चिरेका की महिला कर्मचारी उपस्थित थीं. चिरेका कल्याण संगठन की गतिविधियों और चित्तरंजन में महिलाओं के कल्याण कार्य में संगठन के बारे में बताया. कार्यक्रम में सरकारी सेवाओं में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अमिता तायल द्वारा सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वालों में सुनिता कुमारी, फालगुनी गोराई, मानुवती टुडू, सुमिता सेनगुप्ता, सुस्मिता मित्रा व मुन्नी किस्कू हैं. श्रीमति तायल ने बताया कि चिरेका महिला संगठन चित्तरंजन में फेब्रिकेशन केंद्र, सिलाई केंद्र, फाइल केंद्र एवं विद्यालयों का परिचालन करता है. जिससे चिरेका के रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिये रोजगार उपलब्ध कराया जाता है