जामताड़ा : चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति के करीब होने और लंबित लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर बीडीओ अमित कुमार ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि 13 मार्च को प्रखंड सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि,
स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारी, कर्मी, मनरेगा कर्मी आदि की उपस्थिति रहेंगे. कहा कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में दो माह के भीतर शौचालय निर्माण करना है. इसके लिए प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस कार्य के लिए सबसे आवश्यक है लोगों को जागरूक करना कि वे शौचालय की उपयोगिता को समझें और उसे उपयोग में लाने के लिए जागरूक हों. मौके पर जेई सौरभ भैया, राजीव रंजन, सियाराम साहू सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.