27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस घोषणाओं की है रघुवर सरकार : विष्णु

जामताड़ा : बहुमत की सरकार होने के बावजूद धरातल पर काम नहीं दिख रहा है. बस घोषणाएं हो रही है. वहीं विपक्ष भी मतलब की राजनीति कर रही है. यह बातें जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया ने प्रेस से बातचीत करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष को आमलोगों की चिंता […]

जामताड़ा : बहुमत की सरकार होने के बावजूद धरातल पर काम नहीं दिख रहा है. बस घोषणाएं हो रही है. वहीं विपक्ष भी मतलब की राजनीति कर रही है. यह बातें जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया ने प्रेस से बातचीत करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष को आमलोगों की चिंता नहीं है. उन्हें चिंता है तो अपनी राजनीति की गाड़ी कैसे चलेगी.

आम बजट पर उन्होंने कहा कि बजट तो महज एक दिखावा है. धरातल आते-आते सब खत्म हो जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी राजनीतिक पार्टी से दूरी बनाये हुए हैं. अब जनता से संपर्क करना है. आगे जनता जो बोलेगी करेंगे.

सीमावर्ती इलाकों के थानेदार रहें अलर्ट
जामताड़ा जिले में विपुल शुक्ला जामताड़ा के प्रभार में हैं. गुरुवार को उन्होंने थाना प्रभारियों को साफ कहा है कि अवैध तस्करी, खनन या अफीम की खेती हुई तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. कांडों के त्वरित निष्पादन का भी उन्होंने निर्देश दिया.
हर आने जाने वाले पर रखी जायेगी नजर
अफीम की खेती होने पर संबंधित थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधी गतिविधि को देखते हुए जिले के प्रभारी एसपी विपुल शुक्ला ने नारायणपुर, बागडेहरी और मिहिजाम के थाना प्रभारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. ताकि पड़ोसी जिला के अपराधी किसी भी हाल में इस जिले में प्रवेश न कर सके. उन्होंने कहा कि जिला में अपराध और अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं है. किसी पर शक होता है तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें.पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री शुक्ला गुरुवार को मासिक क्राइम मीटिंग करते हुए सभी थाना प्रभारी से कांडों के अनुसंधान की जानकारी ली. कोर्ट से संबंधित मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा :
जिस थाना क्षेत्र में अफीम की खेती होगी, उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कर्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में क्षेत्र में अफीम की खेती नहीं होनी चाहिये. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, सार्जेंट मेजर आनंद राज खालको, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, रवि ठाकुर, एनडी सिंह, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, मंगल कुजूर सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें