Advertisement
महिलाओं की सुरक्षा का लिया संकल्प
जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाहरणालय स्थित पुलिस कैंप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को महिला की सुरक्षा करने की शपथ दिलायी. मौके पर सजेंर्ट मेजर आनंद राज खालको ने कहा कि हमलोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं. आज हम लोगों को शपथ लेना […]
जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाहरणालय स्थित पुलिस कैंप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को महिला की सुरक्षा करने की शपथ दिलायी. मौके पर सजेंर्ट मेजर आनंद राज खालको ने कहा कि हमलोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं.
आज हम लोगों को शपथ लेना है कि हमलोग महिलाओं का सदा सम्मान करेंगे. उन पर होने वाले अत्याचार को खत्म करने का प्रयास करेंगे. असहाय महिलाओं की सहायता करेंगे. सबसे बड़ी बात हम लोग लड़का और लड़की में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करेंगे. आज हम अक्सर देखते हैं कि लड़कियों को विद्यालय से वंचित रखा जाता है. इस भेदभाव को मिटाना है. हम अपने स्तर से वैसे बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने का काम करेंगे.
श्री खालको ने कहा कि हम लोगों को आज शपथ लेना है कि हम लोग महिला संबंधित जो भी कांड का अनुसंधान होगा. उसे हम निष्पक्ष रूप से करेंगे ताकि पीडि़त महिला को न्याया मिल सके. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, थाना प्रभारी रवि ठाकुर, कर्मी पिंकी कुमारी, शोभा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement