जामताड़ा : सीएस सभागार में जापानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ वीके साहा ने की. उन्होंने बताया कि असावधानी बरतने से यह बीमारी जानलेवा हो सकती है. कहा कि इसकी कोई दवा नहीं है. यह एक वायरल रोग है.
अगर बच्चे को समय पर इसका टीका पड़ जाय तो इसका खतरा टल सकता है. जितना हो सके इसकी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में देने की जरूरत है. साथ ही स्कूल में अध्यनरत बच्चों को भी इसका टीका दिया जाना है. जिसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कहीं. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील किस्कू, डॉ एके घोष, डॉ नदीया नंद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.