जामताड़ा : प्रखंड के ताराबहाल गांव में गुरुवार को वन विभाग ने दो ट्रैक्टर कीमती लकड़ियां जब्त की है. लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार हरे भरे पेड़ की कटाई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा रेंजर संदीप कुमार सिंह ने उक्त जगह पर छापामारी अभियान चलाया.
इस दौरान रेंजर ने करीब एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी को वहां पाया. जिसे उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर मंगा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही इस संबंध में जामताड़ा थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.