28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमोदन के लिए भेजी गयी चयनित योजनाएं

पेयजल की समस्या को लेकर आमसभा में विशेष चर्चा की गयी. वहीं बंद बड़े चापाकलों की मरम्मती पर बात बनी नाला : योजना बनाओ अभियान को लेकर बुधवार को ग्राम सभा में चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए नाला विकास भवन में एक विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख जियाराम हेंब्रम ने किया. जिसमें […]

पेयजल की समस्या को लेकर आमसभा में विशेष चर्चा की गयी. वहीं बंद बड़े चापाकलों की मरम्मती पर बात बनी

नाला : योजना बनाओ अभियान को लेकर बुधवार को ग्राम सभा में चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए नाला विकास भवन में एक विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख जियाराम हेंब्रम ने किया. जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, उपप्रमुख सावित्री माजी, सांसद प्रतिनिधि उज्वल भट्टाचार्य, विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस दौरान सभी ग्राम सभा तथा टोला सभा से अनुमोदिन योजनाओं को आज के इस बैठक में अनुमोदित किया गया. वर्तमान में पेयजल की समस्या पर विशेष चर्चा की गयी. सदन में शीघ्र ही बंद बड़े चापाकलों की मरम्मत पर सहमति जताते हुए संबंधित जेई को रोटेशन चार्ट बनाकर चापाकलों की मरम्मत का निर्देश दिया. इलाके में जहां भी अवैध खनन या अफीम की खेती होती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दिया जाय. बीडीओ ने कहा कि जब तक सरकार घाट की बंदोबस्ती नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें